Breaking News

चेयरमैन ने किया 07 करोड़ से अधिक के विकास कार्यो का शिलान्यास

 



नगर का विकास ही एकमात्र संकल्प-प्रीति उमर


बड़हलगंज। लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजने के पूर्व ही बड़हलगंज नगर पंचायत में विकास कार्यों से सम्बन्धित तमाम योजनाओं की बहार आ चुकी है। बीते 15 दिनों के अन्दर नगर पंचायत को करीब 10 करोड़ की योजनाओं की सौगात मिल चुकी है, इसी कड़ी में विभिन्न योजनाओं के तहत करीब 07 करोड़ से अधिक की योजनाओं स्वीकृति मिल गयी है, जिसका विधिवत शिलान्यास भी चेयरमैन प्रीति उमर ने चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर के साथ कर दिया है।

बता दें कि नगर पंचायत बड़हलगंज के लिये शासन ने विकास योजनाओं की झोली से सिवरेज एवं जल निकासी योजना अंतर्गत 195.59 लाख, पेयजल व्यवस्था योजना अंतर्गत 187.67 लाख, 

नगरीय झील तालाब पोखर संरक्षण योजना अंतर्गत 39.97 लाख, प. दीनदयाल उपाध्याय योजना अंतर्गत हाई मास्ट लाइट के लिए 50.00 लाख, वंदन योजना अंतर्गत 197 लाख से उपनगर के ऐतिहासिक जलेश्वर नाथ मंदिर के पोखरा और पोखरा परिसर के सुंदरीकरण समेत डूडा द्वारा रबर मोल्डिंग इंटरलॉकिंग सड़क व नाली निर्माण करीब 32 लाख रुपये की योजनाओं की सौगात मिली है।

विकास योजनाओं के शिलान्यास के बाद चेयरमैन प्रीति उमर और भाजपा नेता महेश उमर ने कहा कि नगर का सर्वांगीण विकास ही हमारा एक मात्र संकल्प है। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी शिवकुमार, सभासद खुर्शीद अहमद, दीपक गौड़ दीपक शर्मा वीरू गुप्ता सूरज सोनकर नियम कुरेशी राजीव मिश्रा ऋषि चंद राकेश राय भाजपा नेता स्वतंत्र सिंह, अखंड शाही, दुर्गेश मिश्रा, अरविंद सिंह, राजू पांडे, विनय पाण्डेय, विनय तिवारी, सागर शाही, अष्टभुजा सिंह, संतोष पांडे, कृष्ण कुमार गुप्ता, सुरेश उमर सहित तमाम लोग मौजूद थे