Breaking News

बड़हलगंज में बिना पंजीकरण के चल रहा अस्पताल सील

 


बडहलगंज-राजीव जायसवाल की रिपोर्ट 

कस्बे में बिना पंजीकरण के चल रहा एक अस्पताल को सील कर दिया गया। नायब तहसीलदार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की। शनिवार को सुबह करीब 10 बजे गोला के नायब तहसीलदार जय प्रकाश के नेतृत्व में डेरवा प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अमित कुमार गुप्ता, डॉ राकेश कुमार गुप्ता के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम बाईपास स्थित ईशु हास्पिटल पहुंची। छापामार टीम को देखते ही वहां खलबली मच गई। अधिकारियों ने अस्पताल के संचालक से पंजीकरण का कागजात मांगा तो वह नहीं दिखा सके। जांच में पता चला कि अस्पताल अवैध ढंग से बिना पंजीकरण के संचालित हो रहा था। नायब तहसीलदार ने अस्पताल में मौजूद मरीज को डिस्चार्ज करा घर भेजवाने के साथ ही अस्पताल सील करते हुए स्पष्टीकरण मांगा। अस्पताल सील होने की कार्रवाई से सनसनी मच गई। कई अन्य बिना पंजीकरण के चल रहे अस्पताल के संचालक अस्पताल बंद कर नौ दो ग्यारह हो गयें। नायब तहसीलदार जय प्रकाश ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर फर्जी अस्पतालों के विरुद्ध आगे भी अभियान जारी रहेगा। 


बड़हलगंज क्षेत्र में संचालित है दर्जनों  अवैध अस्पताल........

ब्लाक में बिना पंजीकरण के झोला छाप डाक्टरों के सहारे दर्जनों  अस्पताल बिना किसी रोक टोक के संचालित हैं। और तो और इन अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड, एक्सरे मशीन भी चल रही है। दलालों के सहारे मरीज भी पहुंच रहे हैं। गर्भवती महिलाओं का आपरेशन भी धड़ल्ले से जारी है। अधिकारियों द्बारा अस्पताल सील भी होता है किन्तु 24 से 72 घंटे बाद सील टूट जाता है। और अस्पताल पहले की तरह संचालित हो जाता है।