Breaking News

Deoria News: राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम के उद्घाटन के बाद भी राम भरोसे चल रहा सलेमपुर का सरकारी अस्पताल, मरीजों को हो रही भारी दिक्कत

न्यूज़ डेस्क: देवरिया जनपद के सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), जिसे उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने बड़े ही धूमधाम से उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया था, आज खुद इलाज का मोहताज नजर आ रहा है। सरकारी आंकड़ों में इस अस्पताल में कुल 6 डॉक्टरों की तैनाती दर्शाई गई है, डाक्टर मंजरी मिश्रा,डाक्टर आकन्षा गुप्ता,डाक्टर सुमन गुप्ता, डाक्टर वाइपी यादव,डाक्टर अजित सिंह,डाक्टर अतुल कुमार लेकिन ज़मीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है।


अस्पताल में न तो सभी डॉक्टर समय पर आते हैं, न ही पर्याप्त दवाएं उपलब्ध हैं। ओपीडी में घंटों बैठने के बाद भी मरीजों को इलाज नहीं मिल पाता, जिससे निराश होकर उन्हें पास के प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ता है। खासकर गर्भवती महिलाएं और बुजुर्ग मरीज सबसे ज्यादा परेशान हैं।


स्थानीय निवासी रामदयाल यादव ने बताया कि अस्पताल में सिर्फ पर्ची बनती है, इलाज नहीं। वहीं महिला मरीजों का कहना है कि प्रसव की सुविधा तो कागजों पर है, लेकिन हकीकत में यहां डिलीवरी के लिए कोई डॉक्टर या संसाधन मौजूद नहीं होते। कई बार प्रसव पीड़िताओं को आधी रात में रेफर कर दिया जाता है।


अस्पताल की बदहाली का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कई विभागों में ताले लटके हुए हैं, प्रयोगशाला में जांचें नहीं होतीं और एक्स-रे मशीन महीनों से खराब पड़ी है। सबसे गंभीर बात यह है कि यह स्वास्थ्य केंद्र खुद राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम के विधानसभा क्षेत्र में स्थित है, लेकिन इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी लापरवाह बने हुए हैं।


मरीजों का कहना है कि उद्घाटन के समय बड़े-बड़े वादे किए गए थे, लेकिन कुछ ही महीनों में अस्पताल की हालत जर्जर हो चुकी है। अब जनता सवाल पूछ रही है कि क्या स्वास्थ्य सुविधाएं केवल उद्घाटन समारोह तक ही सीमित थीं?


अस्पताल के कर्मचारियों से जब बात की गई तो उन्होंने स्टाफ की कमी और उच्च अधिकारियों से सहयोग न मिलने की बात कही।


अब देखना यह होगा कि मंत्री जी स्वयं इस स्थिति को संज्ञान में लेकर ठोस कदम उठाती हैं या यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र यूं ही राम भरोसे चलता रहेगा।