Breaking News

UP NEWS: गोरखपुर में सीएम योगी का बड़ा बयान – "सांसद रवि किशन ने नाले पर बनाया घर, जरूरत पड़ी तो होगी कार्रवाई"

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गोरखपुर के सांसद एवं फिल्म अभिनेता रवि किशन के बीच मंच पर होने वाला मजाक एक बार फिर सुर्खियों में है। गोरखपुर में 177 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांसद रवि किशन को लेकर मंच से ही एक बड़ा बयान देते हुए चुटकी ली। उन्होंने कहा कि सांसद जी ने रामगढ़ ताल क्षेत्र में नाले पर अपना घर बना लिया है। अगर जलजमाव की समस्या हुई तो कार्रवाई तय है।


मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा,
"रामगढ़ ताल क्षेत्र में कई जगहों पर नाले पर अतिक्रमण हुआ है। सांसद जी ने भी वहीं पर अपना घर बना लिया है। अब मशीनें बता देती हैं कि कहां-कहां अतिक्रमण हुआ है। अगर नाले का बहाव रुका और पानी जमा हुआ तो फिर कार्रवाई होगी – चाहे वो कोई भी हो।"


सीएम योगी ने मजाकिया अंदाज में कहा,
"ऐसा न हो कि कालीबाड़ी के बाबा और रवि किशन साथ में चल रहे हों और केला खाकर सड़क पर फेंक रहे हों। अब सीसीटीवी कैमरों से सबकुछ दिखता है, कुछ भी छिपा नहीं रह सकता।"
मुख्यमंत्री के इस व्यंग्यात्मक अंदाज पर मंचासीन जनप्रतिनिधियों और वहां मौजूद पार्षदों के साथ अन्य लोगों की जोरदार हंसी फूट पड़ी और माहौल हल्का-फुल्का हो गया।



विकास के साथ सख्त संदेश

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी स्पष्ट किया कि शहर के विकास के लिए सख्ती जरूरी है।
उन्होंने कहा,
"शहर की सड़कें चौड़ी हो रही हैं, गलियों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं ताकि अंधेरा न रहे। विकास तभी संभव है जब सरकारी भूमि और सार्वजनिक मार्गों से अतिक्रमण हटे।"


सीएम योगी ने यह भी कहा कि नगर निगम अब अत्याधुनिक तकनीकों से लैस है।
"नाले के ऊपर कहां निर्माण हुआ है, यह अब मशीनें एक बटन दबाने पर ही बता देती हैं। नाला चोक हुआ है तो भी एक बटन दबेगा और नाला साफ हो जाएगा।"


सीएम योगी का यह बयान जहां एक तरफ मजाक के अंदाज में था, वहीं दूसरी तरफ यह एक सख्त संदेश भी था कि कानून सभी के लिए बराबर है – चाहे वो आम नागरिक हो या सांसद। यह बात साफ कर दी गई कि गोरखपुर को स्मार्ट और व्यवस्थित शहर बनाने के लिए अतिक्रमण पर कोई रियायत नहीं दी जाएगी।